बिना प्रस्ताव खलयान की जगह में बना दिया आर सीसी केंद्र उसके अंदर पाथें रहे उपले बाहर पड़ा कूड़ा 

बिना प्रस्ताव खलयान की जगह में बना दिया आर सीसी केंद्र उसके अंदर पाथें रहे उपले बाहर पड़ा कूड़ा 

बरेली/नवाबगंज तहसील के गांव करुआ साहिबगंज में कूड़ा डालने के लिए बनाए गए आरसीसी केंद्र को बिना प्रस्ताव के ही खलयान की जगह में करवा दिया निर्माण उसका भी सदुपयोग नहीं ग्रामीण उसके अंदर उपले पाथ रहे हैं शासन की मनसा के विपरीत की जा रही सरकारी धन का दुरुपयोग प्रत्येक ग्राम पंचायत में गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा कूड़े को एकत्रित करके डालने के लिए 3 लाख से अधिक की लागत से आरसीसी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है।
 
 इसकी पोल करुआ साहिबगंज में बनाया गया केंद्र दर्शाता है के यहां पर सारे नियम कानून को एक तरफ रखकर बिना प्रस्ताव किया खलयान की जगह में इस केंद्र को बनवाकर इत श्री कर ली गई इस तरफ किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया जिसके चलते ग्राम पंचायत में मनमानी का दौर पनप रहा है सरकारी पैसे के खर्च करने के लिए जिस जगह पर निर्माण किया गया उसे जगह का प्रस्ताव भी नहीं किया गया परंतु इस कार्य में पूर्णतया अंधेरी करते हुए निर्माण करने के बाद लावारिस छोड़ दिया गया है ।
 
1.      picजिसके चलते ग्रामीण उसमें अपने उपयोग के लिए उपले पाथ रहे हैं यहीं पर लोग कूड़ा कचरा आरसीसी केंद्र के बाहर डालकर ढेर लगा रखे हैं इस अंधेर नगरी पर शासन व प्रशासन की नजर नहीं जा रही है जिसके चलते सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है इस बाबत लेखपाल रवि कुमार से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार बताया गया आरसीसी केंद्र के लिए कोई भी प्रस्ताव उनके द्वारा नहीं किया गया है उप जिला अधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय से इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया यदि उसके अंदर उपले पाथे जा रहे हैं तो इस मामले में ग्राम प्रधान एवं अन्य जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा ।
 
और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया इसके लिए खंड विकास अधिकारी को भी संज्ञान लेना चाहिए यदि नहीं लिया जाता है तो उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel