खजनी में धूल से पटी सड़कों की हालत से ग्रामीण परेशान, विरोध के बाद जगी तहसील प्रशासन, जाँच शुरू
On
खजनी, गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के नैपुरा गांव में जाने वाली लिंक मार्ग की दशा विगत कई माह से धूल से सनी हुई है। इस मार्ग पर धूल की मोटी परतें जमी हुई हैं, जिसके कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस समस्या को लेकर क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने जगरनाथ चौबे के नेतृत्व में खजनी तहसील में बीते 22 जनवरी को प्रदर्शन कर एसडीएम खजनी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में ग्रामीणों ने सड़क की सफाई कर मरम्मत की मांग की गई थी
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम खजनी सचिन कुँवर सिंह ने नायब तहसीलदार और कानूनगो की टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए। मंगलवार को नायब तहसीलदार सूरजराम और राजस्व निरीक्षक गंगा राम मिश्रा ने नैपुरा लिंक मार्ग का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान मार्ग पर तीन इंच तक मिट्टी की परत जमी पाई गई।
नायब तहसीलदार खजनी सूरज राम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जगरनाथ चौबे के शिकायती पत्र पर एसडीएम खजनी के आदेश पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट तहसील में भेजकर जिले को भेजी जाएगी, जिसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही सड़क की सफाई कर मरम्मत कराएगा, जिससे उन्हें धूल और मिटी की मोटी परतों से निजात मिल सकेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List