कई सालों से एक ही क्षेत्र में डटे हुए लेखपाल
शासन के विधि विरुद्ध
On
शासनादेश को ठेंगा दिखाता राजस्व विभाग
भदोही- जनपद भदोही में शासनादेश को ठेंगा दिखता राजस्व विभाग शासनादेश के तहत राजस्व विभाग में तैनात लेखपाल एक ही क्षेत्र में कई सालों से डटे हुए हैं अब अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं और राजनीति भी करते नजर आते हैं। अपने चहेतो को खुश रखना व अन्य के साथ मनमानी ढंग से मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट लगते हैं जबकि शासनादेश के अनुसार गांव में 3 साल तक एक गांव में रह सकते हैं तहसील स्तर पर 10 साल तक नियुक्त रहने का प्रावधान है।
फिर भी 6-7 सालों से ग्राम मसुधी, ग्राम टेमा जमीने शेरपुर, ग्राम भौथर, सराय कंसराय के साथ अन्य गांवों में लेखपाल डटे हुए हैं कैसे गरीबों को न्याय मिले कैसे आईजीआरएस पर सही रिपोर्ट प्रस्तुत हो इसलिए जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल प्रभाव से ऐसे लेखपालों को स्थानांतरित करें जो लंबे समय से क्षेत्र में पड़े हुए हैं आए दिन अपने आगे किसी की भी सुनते नहीं है। बार-बार शिकायत होने पर भी लेखपाल स्थानांतरित नहीं हो रहे हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Nov 2025 19:23:42
Kal Ka Mausam: देश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। बारिश के मौसम के समाप्त होते ही तापमान...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List