पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघनः ARTO ने प्रतिबंधित क्षेत्र में की जांच, फील्ड डायरेक्टर ने लिखा पत्र

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघनः ARTO ने प्रतिबंधित क्षेत्र में की जांच, फील्ड डायरेक्टर ने लिखा पत्र

पीलीभीत - टाइगर रिजर्व में वन्यजीव अधिनियम के उल्लंघन का मामला सामने आया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर सफारी वाहनों की जांच की, जिस पर फील्ड डायरेक्टर ने कड़ी आपत्ति जताई है।
 
 पर्यटन सत्र के दौरान रिजर्व में लगभग 80 जिप्सी वाहन संचालित हो रहे हैं, जिनके लिए दो जोन में सफारी मार्ग निर्धारित किए गए हैं। शिकायत के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान करीब 10 जिप्सी वाहनों का चालान किया। इस दौरान की गई वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया कि अधिकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर जांच कर रहे थे।
 
फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने बरेली के आरटीओ को पत्र लिखकर इस कार्रवाई को वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन बताया है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, इससे पहले जब गन्ना राज्यमंत्री का काफिला प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसा था, तब वन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी तरह पीटीआर के पशु चिकित्सक द्वारा जंगल में थार चलाने के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
 
यह मामला टाइगर रिजर्व में दोहरे मापदंड को उजागर करता है, जहां नियमों का पालन चुनिंदा लोगों पर
लागू होता दिखाई दे रहा है। वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वे रसूखदार लोगों के मामले में नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel