डा. संजय निषाद की अगुवाई में रैली निकालकर मांगा आरक्षण

निषाद आरक्षण के मुद्दे पर सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हैं डॉ संजय

डा. संजय निषाद की अगुवाई में रैली निकालकर मांगा आरक्षण

कानपुर। आज 3 फ़रवरी को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा 68वें दिन जनपद कानपुर नगर में पहुंची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में जनपद में यात्रा निकाली गई। 
 
 संवैधानिक अधिकार यात्रा सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर अस्पताल घाट, रानी घाट, बड़ी कर्बला, गंगा बैराज (महाराजा गुह्यराज निषाद जी की मूर्ति पर मलयापर्ण), रामपुर सभा, सत्ती चौरा घाट, जाजमऊ चुंगी, चक्की, जाना, किसुनपुर सभा, करण खेड़ा, सुवंशी खेड़ा, महाराजपुर, सरसौल, सिकड़िहा, देवसाहन खेड़ा, कपूर फ़ार्म, गौशाला सभा में समापन हुआ, तत्पश्चात यात्रा अपने अगले पड़ाव कन्नौज के लिए प्रस्थान कर गई। 
 
IMG-20250203-WA0114सभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा मछुआ समाज के एससी आरक्षण मुद्दे को जल्द से जल्द हल करवाने को लेकर निकाली जा रही है। जनपद कानपुर के मछुआ समाज का योगदान देश को आज़ाद कराने में अहम रहा है किंतु देश व प्रदेश के मछुआ समाज की दशा दिशा अनुसूचित जाति से भी नीचे है। 
 
उन्होंने कहा कि आज कानपुर के मछुआ समाज के युवाओं ने जिस प्रकार भव्य स्वागत किया है उससे स्पष्ट है कि मछुआ समाज अब आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है और निषाद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने को भी तैयार है, आज के युवाओं ने ये भी स्पष्ट कर दिया है मछुआ समाज को अब एससी आरक्षण के कम और ज़्यादा कुछ भी मंज़ूर नहीं और डॉ संजय निषाद और निषाद पार्टी के नेतृत्व में हर संभव लड़ाई के लिए भी तैयार है। 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel