भाजपा विधायक अजय सिंह ने बजट को सराहा विधायक अजय सिंह ने बजट विकसित भारत के लिए
On
बस्ती। केंद्रीय बजट का हरैया विधायक अजय सिंह ने खुलकर स्वागत किया है। विधायक हर्रैया ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल, दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व में प्रस्तुत "विकसित भारत बजट 2025" का हृदय से स्वागत करता हूँ यह बजट भारत की 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
यह बजट गरीब, किसान, युवा, महिलाओं और मध्यम वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाला है। नवाचार, बुनियादी ढांचे, रोजगार, कृषि और डिजिटल इंडिया को बल देने वाली इस बजट की घोषणाएँ भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। किसानों के लिए— कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों, सिंचाई सुविधाओं और वित्तीय सहयोग पर बल दिया गया है।
युवाओं के लिए— नए स्टार्टअप्स, डिजिटल इंडिया, और मेक इन इंडिया के तहत रोजगार के नए अवसरों को प्राथमिकता दी गई है। महिलाओं के लिए— वित्तीय समावेशन, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य-सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। मध्यम वर्ग के लिए— कर राहत और महंगाई को नियंत्रित करने के उपायों से करोड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह बजट 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की मजबूत नींव रखता है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को इस दूरदर्शी और सर्वसमावेशी बजट के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
08 Nov 2025 14:53:42
PM Kisan Yojana 21th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों की निगाहें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 21वीं किस्त...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List