गौशाला में तड़प-तड़पकर हो रही गोवंशों की मौत, जानवर नोंच रहे शरीर के अंग

मृत गोवंशों को सही से नहीं नसीब हो रहा मिट्टी

गौशाला में तड़प-तड़पकर हो रही गोवंशों की मौत, जानवर नोंच रहे शरीर के अंग

अंबेडकरनगर। जनपद के विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला में गोवंश तड़प रहै हैं। लापरवाही का आलम यह है कि अचेतन अवस्था में पड़ा गौवंश को अन्य जानवर नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। गौवंश के नाम पर प्रदेश सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां कोई काम होता नहीं दिख रहा। गौशाला में गौवंश की ऐसी दुर्दशा देख सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं।गौशाला में गोवंश जिंदगी और मौत से जूझ रहीं थीं।
,,1,,,3..
प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण तड़पते गौवंश के शरीर को जानवरों ने बुरी तरह नोंच कर क्षत-विक्षत कर रहे है,मृत गोवंश के शव कंकाल के रूप में पड़े रहते हैं।पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को गौशाला से बदबू आ रही थी।ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया, मीडिया कर्मियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो गौशाला में गोवंश अचेतन अवस्था में पडा हुआ था।
 
,,,1,,,..२मृत पशुओं को दफनाने में भी लापरवाही उजागर हुई।मृत गोवंशों को गड्ढों में दफनाने के बाद मिट्टी ही नहीं डाली गई। माना जा रहा है कि डीएम अब स्वयं ही गोशाला प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए न सिर्फ जांच कराएंगे बल्कि बदहाली को दूर करने को भी कदम उठाए जाएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel