ड्रमडगज में अवैध स्टैंड को लेकर आए दिन होता रहता है मारपीट
अवैध वसूली का गढ़ है ड्रमडगंज मार्केट
On
हलिया। मिर्जापुर।ड्रमडगज थाना क्षेत्र के कस्बे में अवैध स्टैंड को लेकर आए दिन सवारी ड्राइवर व मोटर मालिकों में होता रहता है आए दिन मारपीट ग्रामीणों ने कई एक बार अवैध स्टैंड को लेकर शिकायत किया लेकिन आज तक कस्बे से नहीं हटा अवैध स्टैंड डग्गामार वाहन माल नहीं बल्कि सवारी डोने के लिए आए दिन करते रहते हैं मारपीट ग्रामीणों का कहना है कि अवैध स्टैंड को लेकर कहीं ना कहीं प्रशासन की संलिप्तिता नजर आ रही है जिससे नहीं हट रहा अवैध स्टैंड आए दिन कस्बे के चौराहे पर लगता रहता है भारी जाम एक तरफ स्टैंड जाम लगा रखा है दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण जिससे आए दिन यात्रियों को होता रहता है।
समस्या साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यात्रियों के साथ जबरदस्ती बस पर बैठाने के लिए होता है यात्रियों से वसूली बस मालिकों से दलाल मिले हुए हैं दलाली लेकर यात्रियों को फंसा कर रखते हैं जब बस आता है तो बस में बैठाते हैं उसका भी लेते हैं कमिशन कमीशन खोरी का धंधा बहुत पहले से ड्रमडगंज मे चलारहा है ग्रामीणों का जिला प्रशासन से मांग है कि इस अवैध स्टैंड को कस्बे से हटाकर दुसरी जगह रखा जाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके इस बबाल से
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List