शौच को गई किशोरी से छेड़छाड़, आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज
पीड़िता के भाई की आरोपियों ने की पिटाई
On
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेतों की ओर शौच के लिए गई एक 14 वर्षीय किशोरी से दो युवकों ने छेड़छाड़ की। शोरगुल मचाने पर बचाने पहुंचे भाई को दोनों युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:00 बजे उसकी बेटी खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी।
तभी सुआखेड़ा गांव निवासी अनुज यादव व कोडरा एकौनी निवासी सर्वेंद्र उर्फ बउआ पासी बुरी नीयत से बेटी को पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने बेटी से मारपीट की। शोरगुल सुनकर बचाने पहुंचे पीड़िता के भाई को भी आरोपियों ने जमकर मारा पीटा। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश की जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List