लखनऊ मॉर्निंग रेड अभियान के अंर्तगत पकड़ी गई बिजली चोरी
......चोरी की बिजली चलाने वालों की खैर नहीं - डीके प्रजापति
On
निर्मल सैनी स्वतंत्र प्रभात
माल, लखनऊ।
विद्युत उपकेंद्र माल के अंतर्गत उपखंड अधिकारी डीके प्रजापति के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। बुधवार को दर्जनों घरों में अभियान चलाकर बिजली चोरों की धरपकड़ की गई।साथ ही पावर हाउस के अन्य कई कर्मचारी शामिल रहें।
आपको बता दें कि ठंडी भरपूर है तो ब्लोवर ,हीटर का मजा लिया जाता है, वह भी मीटर के जरिए बिजली खरीदकर नहीं बल्कि कटिया फंसाकर।विद्युत चोरी रोकने के लिए डीके प्रजापति ने विद्युत उपकेंद्र माल के अंतर्गत मार्निंग रेड अभियान के तहत बाजारगांव पकरा,हरिहरपुर, बनेवा पुरवा,दीघारा व पिपरी आदि गांवों में अनंत अनन्त कुमार सिंह, सुरसती गतीन, नौमीलाल, सोनू, दिलीप, रामचन्द्र, प्रकाश, रामखेलावन गुप्ता, मुकेश कुमार, सुनील, उमा देवी, रितुराज पैलेस, रमेश पुष्पा, श्रीपाल, रिंकू जितेन्द्र कुमार आदि लोग विद्युत चोरी करते पाये गये।जिनके विरुद्ध विच्छेदन और सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही की गई।
किया गया जागरूक
अभियान में उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर से शुरू हुऐ ब्याज माफी योजना के लाभ को भी बताया गए। तथा सम्मानित उपभोक्तागण से अपील की गई कि अपना बकाया विद्युत बिल का भुगतान सीएससी विद्युत शाखी मीटर रीडर उपकेंद्र और उपखंड कार्यालय पर जमा कर ब्याज माफी के सुनहरा अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
अभियान में अवर अभियंता माल आशीष श्रीवास्तव,अनूप,उमेश, राजेन्द्र,,मनोज, रामदीन इत्यादि कर्मचारी अभियान में शामिल थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Feb 2025 19:45:23
चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें

Comment List