पीडब्ल्यूडी के सड़क पर बह रहा  है गंदा पानी नहीं है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान

 पीडब्ल्यूडी के सड़क पर गड्ढा हो गया है जिससे आए दिन लोग घटना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं

पीडब्ल्यूडी के सड़क पर बह रहा  है गंदा पानी नहीं है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान

अतिक्रमण से भी घिरा हुआ है ड्रमडगज मार्केट 

प्रवीण तीवरी 
मिर्ज़ापुर
 
हलिया ड्रमडगज गड़बड़ा रोड पर  काफी दिन से पीडब्ल्यूडी की सड़क पर भरा है गंदा पानी गड्डे को लेकर आए दिन लगता रहता है जाम एक तरफ डग्गा मार वहन जाम लगा रहे हैं दूसरे तरफ पीडब्ल्यूडी की सड़क ग्रामीणों ने काफी दिन से मांग कर रहे हैं सड़क पर गड्ढा मुक्त करने के लिए लेकिन नहीं है
 
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कोई ध्यान 6 महीने से रोड पर पड़ा है गड्डा गड्ढे में गंदा पानी भरने से फैल रही है बीमारियां जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करना चाहते हैं कि पीडब्ल्यूडी की सड़क गड्ढा मुक्त कराया जाए नहीं तो हम सब जिला प्रशासन कार्यालय पर आकर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे साथ ही साथ ड्रमडगज मार्केट में इतना ज्यादा अतिक्रमण हो गया है कि अतिक्रमण से लोगो को आने जाने में परेशानियां होता है अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन है नहीं है
 
जिम्मेदारों का अता पता कहीं नाली के ऊपर मकान तो कहीं रोड पर मकान ऐसे में जिला प्रशासन कहां सो रही है कि प्रशासन के कांन में जूं तक नहीं रेग रहा है ग्रामीणों ने कई एक बार माग किया है कि ड्रमडगज चौराहे से अतिक्रमण मुक्त किया जाए जिससे आने-जाने वाले यात्री व ग्रामीणों को राहत मिल सके एक तरफ सब्जी वाले एक तरफ चाट फुलकी के ठेला लगाने वाले एक तरफ नाली के ऊपर मकान बनाकर सब अपना अतिक्रमण करने में लगे हैं ऐसे में जिला प्रशासन का मांग है कि ड्रमडगंज मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिससे हर व्यक्ति को राहत मिल सके
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट