सड़क चलने लायक नहीं, जगह-जगह कूड़े के ढेर

सड़क चलने लायक नहीं, जगह-जगह कूड़े के ढेर

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगरपालिका के अहरिया वार्ड के लोग बिजली, सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां पर जगह-जगह लगे कूड़े के ढ़ेर व अधूरी सड़कें वार्ड की बदहाली बयां कर रही हैं। लगभग सात हजार की आबादी वाले इस वार्ड में चार हजार मतदाता हैं। इसके अलावा आंशिक सदरपुर, गंजा, डढ़वा, हरबसपुर, सम्मूपुर, चौखड़िया मुहल्ले हैं। हर वार्ड में विकास की किरणें आज तक नहीं पहुंच पाईं।वार्ड में पक्की सड़कें खोजनी पड़ती हैं। अभी भी यहां के लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं। गंदगी का आलम यह है कि हर वार्ड में प्लाॅट कूड़ों से पटे हैं।
 
आने-जाने वाले रास्ते किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से बजबजाती नालियों से संक्रमण का खतरा बना रहता है। मोहल्लेवासियों को शुद्ध पानी देने के लिए टंकी तो बनी है, लेकिन जगह-जगह लीकेज के चलते घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।वार्ड की इंद्रावती व विक्का यादव ने बताया कि वर्ष भर पहले नालियों का निर्माण कराया गया था। मौजूदा समय में वह टूट गई हैं। इसके अलावा पूरे वार्ड में जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने से हर समय सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है।
 
बरसात के समय में तो यहां समस्या और बढ़ जाती है।वार्ड के बवाली व अकबर ने बताया कि हम लोग भले ही पालिका क्षेत्र में रह रहे हों लेकिन नगर जैसी कोई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अभी भी लोगों को कच्चे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह सड़क पानी व कीचड़ से भर जाती है।वार्ड के आस मोहम्मद ने बताया कि गांव में शौचालय के पास नगरपालिका का कूड़े वाला डस्टबिन महीनों से भरा पड़ा है। चारों ओर गंदगी फैली है। लोग आसपास कूड़ा फेकना शुरू कर दिए हैं।
 
इसके बावजूद पालिका कूड़ा नहीं उठवा रही है।वार्डों की साफ-सफाई व अन्य सभी सुविधाओं को लेकर बराबर ध्यान दिया जाता है। वार्ड में सड़कों को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। कुछ अड़चनों के कारण समस्या है। पाइप लाइन लीकेज होने पर समय से उसे सही कराया जाता है। -बीना सिंह ईओ, नगर पालिका अकबरपुर

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel