झोलाछाप को बचाने को शिकायती का फर्जी निस्तारण कर रहे सी एच सी अधीक्षक पसगवां
आई जी आर एस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत मे भ्रामक रिपोर्ट लगा शासन प्रशासन को गुमराह किये जाने के लगाए जा रहे आरोप
On
लखीमपुर खीरी - विकासखंड व सी एच सी पसगवां के अधीक्षक डॉक्टर अश्वनी कुमार और झोलाछाप डॉक्टर वसीम मैगलगंज के बीच चल रही सेटिंग गेटिंग के चलते वगैर वैध डिग्री व डिप्लोमा के बीच चौराहे के पास बनी दुकानो मे यह कथित बाल रोग विशेषज्ञ मासूम की जान से खिलवाड करते लम्बे समय से दिखाई पड रहा है।इसके गलत इलाज से कई मरीजो को जान भी गवानी पड़ी है। अभी चंद माह पहले एक महिला की जान जाते जाते बची थी।
परिजनो के अथक प्रयास के बाद बमुश्किल उक्त महिला की जान शाहजहांपुर के एक नर्सिंग होम मे भर्ती करने के बाद काफी दिन चले इलाज के बाद बच पायी थी। उक्त मामले मे डाक्टर की शिकायत होने कीबात मई सामने आई थी।उक्त डाक्टर सहित कस्बे मे अधीक्षक के रहमोकरम पर चल रहे शिवा हॉस्पिटल की लिखित शिकायत सीएम पोर्टल पर शिकायत कराई थी।जिसमे अधीक्षक डॉक्टर अश्विनी कुमार ने उक्त लोगो के विरुद्ध कोई कार्रवाई किए बगैर ही शिकायत का फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया गया।
जबकि निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अश्वनी कुमार को उक्त झोलाछाप कोई भी कागजात नही दिखा सका।उसके बावजूद झोलाछाप की क्लीनिक को सीज तक नही किया गया।और न ही फर्जी डॉक्टर वसीम के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई अथवा मुकदमा ही पंजीकृत कराया गया है। उक्त डाक्टर वसीम को तीन कार्य दिवस का समय दिया गया था कि वह अपनेमेडिकल डिग्री डिप्लोमा के कागजात प्रस्तुत करे।उक्त कार्यदिवस बीते लगभग एक हफ्ता होने को है फिर भी कोई कार्रवाई अमल मे न लाया जाना अधीक्षक डॉक्टर अश्वनी कुमार जी कार्य शैली पर संदेह पैदा करता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Feb 2025 20:22:41
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List