मारपीट के दौरान लोहे के नुकीले छड़ से प्राणघातक हमला कर एक व्यक्ति को मृत कारित कर देने का आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के दौरान लोहे के नुकीले छड़ से प्राणघातक हमला कर एक व्यक्ति को मृत कारित कर देने का आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 13.11.2024 को सायं थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती मर्यादपट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के दौरान आरोपियों आकिब, साजिद व छोटू पुत्रगण अब्बास निवासीगण मर्यादपट्टी थाना व जनपद भदोही द्वारा अपने पड़ोसी नुरुलेन आलम को लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल मजरुब को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
 
ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज के दौरान मजरुब की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में मजरुब के पुत्र तबरेज आलम से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-237/2024 धारा-109, 352 बी.एन.एस बढोत्तरी धारा-103(1),61(2)क बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 15.11.2024 को एक आरोपी छोटू पुत्र अब्बास निवासी नई बस्ती मर्यादपट्टी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त आला जुर्म लोहे का नुकीला छड़ बरामद किया गया। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
 
 अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राणघातक हमले में शामिल शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-21.01.2025 को थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आकिब अंसारी पुत्र मोहम्मद अब्बास अंसारी निवासी नई बस्ती मर्याद पट्टी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को एकमा तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट