लापता अधेड़ का बोरे में भरा मिला शव

नहर के किनारे पानी में शव मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

लापता अधेड़ का बोरे में भरा मिला शव

पत्नी से अवैध संबंधों में बाधक बनने के चलते अधेड़ की हत्या की आशंका

कुमारगंज [अयोध्या]। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेन्धा गांव के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनिट ब्रांच नहर के दक्षिणी नहर में 50 वर्षीय अधेड़ का बोरे में भरा शव पानी में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।  घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने अधेड़ का शव पानी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान में जुट गए। जहां अधेड़ के शव की पहचान जगदंबा प्रसाद कोरी पुत्र रामसनेही कोरी निवासी तेन्धा के रूप में हुई है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्धा गांव निवासी जगदंबा प्रसाद कोरी बीते रविवार की देर रात अपने घर से लापता हो गए थे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था। लापता होने के दूसरे दिन बीते सोमवार को ग्राम प्रधान राजू कनौजिया के साथ जगदंबा प्रसाद कोरी का बेटा कुमारगंज थाने पहुंचा था और अपने पिता के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
 
एक सप्ताह बाद मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे ग्रामीणों ने नहर के पानी में किनारे की तरफ औंधे मुंह पड़ी लाश देखा और पुलिस को सूचना दी। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और शव को पानी से बाहर निकाला गया। उसकी पहचान लापता हुए जगदंबा प्रसाद कोरी के रूप में हुई। पुलिस ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि अधेड़ की पत्नी का गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते वह अपनी पत्नी से अलग भी रहता था।    
 
यही नहीं उसकी पत्नी उसे आए दिन मारती पीटती भी थी। वह पूरी तरह से अपनी पत्नी के कारनामों से परेशान हैरान था। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधेड़ की मौत हत्या प्रतीत हो रही है। फिलहाल घटना की गहन छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण भी स्पष्ट हो सकेगा। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट