इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
16 दमकल गाड़ियों ने पांच घंटों में पाया आग पर काबू, जनहानि नहीं
On
कानपुर।
आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया जिसको काफ़ी दूर से देखा जा सकता था। सीएफओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में कई दमकल स्टेशनों की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजे आग लगने की सूचना मिलने पर फजलगंज और पनकी के फायर अधिकारियों को दमकल गाड़ियों सहित भेजा गया लेकिन आग का विकराल रूप देखकर मीरपुर, कर्नलगंज, किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन से भी गाड़ियों को वहां भेजा गया।
दीपिक शर्मा ने बताया कि आग की स्थिति यह थी कि कैमिकल भरे ड्रम फटकर ऊपर उड़ रहे थे लेकिन हमारे दमकल अधिकारियों ने बड़े ही साहस के साथ आग पर काबू पाया। लगभग 16 दमकल गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। इस आप्रेशन में दमकल कर्मियों के भी घायल होने का ख़तरा बना हुआ था
क्यों कि कैमिकल के ड्रम आवाज के साथ फट रहे थे। लेकिन फायर कर्मियों ने बहादुरी से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Feb 2025 19:45:23
चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें

Comment List