गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म कर पौष्टिक आहार व दवा का वितरण

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म कर पौष्टिक आहार व दवा का वितरण

 
स्वतंत्र प्रभात 
 सिद्धार्थनगर।
 
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र  के विधायक विनय वर्मा ने पत्नी बबिता वर्मा  के साथ सोमवार को विकास क्षेत्र बढ़नी के परसा में  375 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकों में उपहार वितरण किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कर पौष्टिक आहार व दवा वितरण भी किया गया। कुछ बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया।
 
 इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के लाभ दिया जा रहा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्धारा दिन रात कठिन परिश्रम कर  शासन द्वारा संचालित  योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में इनका काफी योगदान रहता है। विधायक ने वहां उपस्थित कुछ बच्चों का अन्नप्राशन करा उन्हें शुभकामनाएं दी।
 
इस दौरान  सीडीपीओ रविन्द्र यादव, मो.अरशद,निर्भय सिंह, हरिराम निषाद,देवेन्द्र यादव,रामदास मौर्य, योगेन्द्र तिवारी,श्यामू गुप्ता,दलसिंगार दूबे,प्रदीप कमलापुरी,सिद्धार्थ पाठक,विजय पाठक,इरशाद अहमद,अजय वरुण,अशोक पासवान,निर्मला श्रीवास्तवा,रेणुका विश्वास,विजय पाण्डेय, विष्णु सिंह, विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel