सड़क क्षतिग्रस्त  राहगीरों को आवागमन में दिक्कत

सड़क क्षतिग्रस्त  राहगीरों को आवागमन में दिक्कत

सिद्धार्थनगर।
 
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बभनी चौराहे से चुरिहार गांव तक लगभग 3किमी पक्की सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि यह सड़क लगभग 15साल पहले बना था इस सड़क का आज  तक किसी जनप्रतिनिधि ने ने ध्यान नहीं दिया। जब कि इस सड़क से बभनी मनोहरापुर भरौलकैथोलिया चुरिहाहर मधवापुर, नगर पंचायत बिस्कोहर आदि दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन रहता है।
 
यह सड़क ब्लाक मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक जोड़नेवाला है ।इसी रास्ते से  लोग सफर करते हैं ।स्कूली बच्चों का इसी रास्ते पढ़ाई स्कूल जाने कि मुख्य मार्ग है मनोज कुमार गौतम‌,विकास सोनी , रंगीलाल यादव ,जुगानी मौर्या ,संतोष मिश्रा,बिहारी यादव,छोटू यादव, राम निरंजन,नौसाद ,असगर अली ,हरीश गौतम अजय यादव ,राम प्रकाश शर्मा, राहुल यादव,सुनील सैनी , अशोक शर्मा,आदि क्षेत्रवासियों ने डीएम से सड़क बनवाने की मांग की ।
 
इस संबध में पीडब्लूडी विभाग के जेई इम्तियाज अहमद ने बताया कि जो सड़क निमार्ण के लिए स्वीकृत हो गई है । बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel