मुख्य चिकित्साधिकारी रूधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान
On
बस्ती। बस्ती जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती ने शनिवार को रूधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रबंधन की तर्ज पर टीबी उन्मूलन अभियान को चलाया जाए।
ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति को अपनाते हुए लक्षण के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग करें, उनकी जांच कराएं और टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उनका उपचार शुरू करें। वहीं जिलों में चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का विस्तार कर अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को चलाए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बैठक के माध्यम से सभी स्वास्थय केंद्रो के प्रभारियों अन्य अधिकारियों से वह जुड़े रहने की बात कही है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन पूरे देश के लिए उत्तर प्रदेश माडल बनकर उभरा था।जिसकी सराहना पूरे विश्व ने की थी। ऐसे में उसे ही आधार बनाकर टीबी उन्मूलन की दिशा में बढ़ा जाए। एनएनएम, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें। वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे तेजी से पूरा किया जाए।
इसके अलावा सीएमओ ने कहा कि जिले के सभी जगहों पर दिसंबर माह से चल रहे 100 दिवसीय अभियान के परिणाम संतोषजनक हैं।जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों, भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारियों, पूर्व कुलपतियों, धार्मिक नेताओं, जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों, टीबी से ठीक हुए रोगियों यानी टीबी चैंपियनों, निक्षय मित्रों व निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
अभी कुछ इस दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली में अस्पताल के दूसरी तरफ गेट खुल जाने से स्थानीय मेडिकल और पैथोलॉजी सेंटरो के संचालकों ने लगे हुए गेट का विरोध करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का घेराव किया था।
इसके बाद आनन फानन प्रभारी ने गेट को बंद करवाया था।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बैठक के बाद लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा किसी के कहने पर गेट न खोलने की बात कही क्योंकि इससे सभी दुकानदार प्रभावित हो जाएंगे। सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि भविष्य में कोई गेट नहीं खोला जाएगा यदि कोई खोलता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ के आदेश के क्रम में अस्पताल के बाहर की दवाई नहीं लिखी जाएगी यदि लिखी जाएगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List