दो थानों के सीमा में उलझी गौर व पैकोलिया पुलिस ने छिनैती मामले में नही की कोई कार्रवाई
- चोर उचक्कों ने गौर से बभनान जाने वाले सड़क पर कोठवा तालाब के पास बाइक पर सवार महिला से उचक्कों ने छीना था बैग
On
- हल्का लेखपाल से हुई घटना की सीमा के सत्यापन के बाद होगी कार्रवाई - गजेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष गौर
बस्ती। बस्ती जिले केगौर से बभनान जाने वाले सड़क पर कोठवा तालाब के पास चोर उचक्कों ने बाइक सवार महिला से बैग छीन लिया था । बैग में लाखों रुपये से अधिक के जेवरात , मोबाइल एवं आवश्यक कागजात जैसे - आधार कार्ड , पैन कार्ड , एटीएम कार्ड आदि थे । पीड़ित गायत्री शुक्ला ने घटना की लिखित सूचना गौर पुलिस एवं पैकोलिया पुलिस को दी थी । लेकिन गौर पुलिस एवं पैकोलिया पुलिस ने 05 दिन बीतने के बाद भी छिनैती मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया है कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करमिया निवासी गायत्री शुक्ला अपने ससुराल से मायके परसरामपुर थाना क्षेत्र के जिधनापुर जा रही थी ।
गौर बाजार में ओवर ब्रिज के नीचे रुक कर चाय पानी पी थी उसके बाद अपने बहन के घर ग्राम पंचायत चकचई गई थी । चकचई से कुछ समय बाद पुनः बाइक से मायके जाने के लिए निकले । गौर बाजार से जाते समय कुछ अज्ञात व्यक्ति बाइक से पीछे - पीछे जा रहे थे । गौर थाने से आगे बभनान रोड पर कोठवा तालाब के पास बाइक सवार महिला के बाइक को धीरे देखकर उचक्कों ने महिला के हाथ से बैग छीन लिया । पीड़ित गायत्री शुक्ला अपने भाई के साथ बाइक से चोरो का पीछा किया लेकिन चोर / उचक्के महिला के बैग को छिनकर लेकर बभनान की तरफ भागने में सफल हो गये थे ।
पीड़ित गायत्री शुक्ला लिखित तहरीर देकर गौर थाने एवं पैकोलिया थाने की चक्कर लगा रही है । गौर और पैकोलिया थाने के सीमा के बीच घटना होने के कारण अभी तक कोई विधिक कार्रवाई नहीं हो पाई है । गौर पुलिस द्वारा पीड़ित गायत्री शुक्ला से कहा जा रहा है कि आप पैकोलिया थाने से सम्पर्क कर लीजिए कार्रवाई वही से होगी । पैकोलिया पुलिस द्वारा भी पीड़ित गायत्री शुक्ला से कहा जा रहा है कि आप गौर थाने से सम्पर्क कीजिए कार्रवाई वही से होगी ।
पीड़ित गायत्री शुक्ला अपने परिवार के साथ कार्रवाई के लिए इधर-उधर (गौर थाने एवं पैकोलिया थाने ) का चक्कर लगा रही है । उक्त प्रकरण में गौर थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित गायत्री शुक्ला द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज करने के लिए नही कहा गया है चोरी की घटना स्थल सीमा दो थानों के बीच होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई है हल्का लेखपाल से घटना स्थल सीमा का सत्यापन कराने के बाद छिनैती / चोरी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Feb 2025 19:45:23
चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें

Comment List