पुलिया को दुरुस्त कराने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुलिया को दुरुस्त कराने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर- विकासखण्ड हर्रैय्या सतघरवा के अंतर्गत एक दशक पूर्व ग्राम पंचायत कमदी से सरकहवा से होते हुए बलदेव नगर निकलने वाला पी डब्लू डी रोड पर स्थित पुलिया छोटका सरकहवा गाँव के दक्षिण व पशिचम करीब 500 मीटर दूरी पर बारिश के मौसम में पहाड़ी नाला कचनी के पानी से पुलिया का दीवार बह गया जिससे करीब दर्जनों लोग उस पानी में गिरकर चोटिल हुये थे इसी को ले करके जनप्रतिनिधि को अवगत कराया कि हमारे गाँव के पास इस पुलिया से बहुत बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है।  
 
इस मार्ग के अलावां कोई और रास्ता नहीं है कमदी जमुनी बनकटवा फौजदार पुरवा जुम्मनडीह लेबुडवा फ़कीरीडीह घुमनहवा सरकहवा अकलीअकला आदि गांवों के सैकड़ों लोगों का आवागमन प्रतिदिन इस मार्ग से होता है एवं स्थानीय गाँव के किसान अंनत राम वर्मा मंशाराम चंद्रिका नन्हे प्रसाद विनय प्रकाश ने बताया कि इस समय गन्ना फसल काट कर क्रय केंद्र बसंतपुर तक ले जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel