सड़क किनारे रह रहे जरूरतमंदों को किए गए गर्म कंबल वितरित 

सड़क किनारे रह रहे जरूरतमंदों को किए गए गर्म कंबल वितरित 

कानपुर। दुनिया में दानी तो लाखों लाख है किंतु मानव के रूप में साक्षात् परमेश्वर का रूप धरे कानपुर नगर के एक व्यक्ति विगत वर्षों से निर्धन निर्बल असहाय समाज के उत्थान तथा गौ सेवा सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए तन मन धन से समर्पित मनोज भदौरिया के द्वारा बर्रा 2 स्थित संकट मोचन मंदिर में करीब 340 लोगों को गर्म कम्बल किए। 
 
सुबह सवेरे सर्द हवा के बीच गरीबों की मदद कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया अपना आदर्श अपने पिता स्व राजेन्द्र सिंह भदौरिया को मानते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में उतार चढ़ाव तो कई आए किंतु समाज की दशा देख उन्हें और अधिक संख्या में नेक कार्य करने लालसा हुई। श्री भदौरिया का मानना है कि पैसों की चमक तो एक समय तक ही रहती है किन्तु आपके द्वारा किए गए कार्यों की धमक कई पीढ़ियों तक रहती है। जिस तरह आप अपनी और अपने परिवार का ख्याल रखते हैं उसी तरह आपको अपने आस पड़ोस के लाचार और बेबस उम्मीद से निहार रहे वर्ग का भी ख्याल रखना होगा। 
 
अपने नाम को विख्यात करने के बजाय अगर वास्तविकता जमीनी हकीकत में अगर कार्य किया जाए तो आप इस मृत्युलोक के साथ साथ मरणोपरांत परम पिता परमेश्वर के घर भी अपने नेक कार्यों का लेखा जोखा बढ़ा सकते है। मनोज भदौरिया ने कहा कि कोई भी वस्तु अगर आप किसी निर्बल व्यक्ति को दान में दे तो उसका विवरण न किया जाना चाहिए। देखने को कई बार आता है कि जब आप नाम का विवरण लिखकर कोई वस्तु वितरित करते है तो वो वस्तु जरूरतमंद को नहीं मिल पाती। साथ चल रहे सुशील परिहार ने बताया कि मानवता के साक्षात रूप मनोज भदौरिया ने कभी किसी को निराश नहीं किया। 
 
उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से आज उन्हें लाखों लाख युवा अपना आदर्श मान रहे है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राम नरेश भदौरिया ने किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नित्य प्रति होते रहना चाहिए जिससे निर्धन परिवारों का उत्थान हो सके। वही दूसरी ओर युवा वर्ग के प्रियांशु ठाकुर ने कहा कि सिर्फ इस सर्दी में करीब 2500 कम्बल तथा खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुएं सड़क किनारे रह रहे तथा जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से पंकज तोमर पंकज राजावत नितिन चतुर्वेदी प्रियांशु ठाकुर समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट