स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न
माoप्रधानमंत्री, माoमुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया
On
मा0 सांसद, मा0 जिपअ, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को घरौनी (संपत्ति कार्ड) का किया गया वितरण
भदोही :–स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर में लगभग 50000 गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का विवरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद मुख्य अतिथि मा0 सांसद डॉ0 विनोद बिंद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मा0 विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, मा0 जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, नवागत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जनपद भदोही के तहसील औराई के 158 ग्रामों में 7968 घरौनी प्रपत्र, तहसील भदोही के
133 ग्रामों में 8226 घरौनी प्रपत्र, तहसील ज्ञानपुर के 139 ग्रामों में 8808 घरौनी प्रपत्र कुल 430 ग्रामों में लगभग 25002 घरौनी प्रपत्र बाटे गए। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात मा मुख्यमंत्री जी के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया । इसके पश्चात जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को मुख्य अतिथि मा0 सांसद डॉ0 विनोद बिंद जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से घरौनी वितरित की गई तथा लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मा0 सांसद जी ने अपने संबोधन में कहा कि घर का मालिकाना हक / वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों ,महिलाओं, युवाओ,गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों व ग्रामीण जनों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा।
इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने घरौली वितरण कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मा0 पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा, राजनीतिक दल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से आए घरौनी पात्र धारक उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
07 Dec 2025
07 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 20:32:05
FasTag Annual Pass: अगर आप सड़क यात्राओं को बिना झंझट और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो FasTag Annual Pass आपके...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List