महराजगंज : चाइनीज 140 कैरेट रामफल को पुलिस ने पकड़ा , कस्टम एक्ट मे किया चालान 

इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही

महराजगंज : चाइनीज 140 कैरेट रामफल को पुलिस ने पकड़ा , कस्टम एक्ट मे किया चालान 

महराजगंज । भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध समानों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोनौली सीमा क्षेत्र में बीते दिन 140 कैरेट चाइनीज रामफल पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक थाना सोनौली पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह मय हमराह के साथ गश्त पर थे । तभी मुखबिर के सूचना पर भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के ग्राम जुगौली से चार आरोपियों के साथ प्रबंधित चाइनीज समानों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों की पहिचान परवेज आलम, जमील , कल्लू कुमार व कमरे आलम के रूप में हुई । जिसके कब्जे से पिकप संख्या UP47 T 7333 मे से 140 कैरेट चाईनीज रामफल को बरामद करते हुए धारा 111 कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।चाईनीज रामफल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में परवेज आलम पुत्र मो वशीर उम्र 38 वर्ष निवाली ग्राम धमौली थाना पचपेडवा, जिला बलरामपुर ,जमील पुत्र इनमुनलहुदा उम्र 21 वर्ष निवासी जुगौली वार्ड नं 13 थाना सोनौली, जनपद महराजगंज , कल्लू कुमार पुत्र स्व करन कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी जुगौली वार्ड नं 11 थाना सोनौली, जनपद महराजगंज और कमरे आलम पुत्र करमुल्ला उम्र 36 वर्ष निवासी धमौली पचफेडवा, जिला बलरामपुर संलिप्त थे।

इस संबंध में एसओ अंकित कुमार सिंह का कहना है कि चाइनीज रामफल सहित पिकप को सीज करते कस्टम को सुपुर्द किया गया है।

इस दौरान नौतनवा पुलिस टीम में उनि0 सौरभ कुमार सिंह ,का रंजीत शाह , चन्द्रप्रकाश यादव ,सतीश कुमार ,दीपक कुमार मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट