जिला प्रशासन के प्रयास के बाद लगभग सात वर्ष बाद शुरू हुए क्षेत्र पंचायत के कार्य के शुरुआत में ही शुरू हुआ भ्रष्टाचार
क्षेत्र पंचायत के कार्य में क्या टेंडर के विपरीत भी कराया जा सकता है कार्य जब कार्य योजना कहीं और का तो कार्य कहीं और क्यों ?
On
लगभग 7 साल बाद रुपईडीह क्षेत्र पंचायत में शुरू हुआ कार्य टेंडर के विपरीत व मानक विहीन तरीके से हो रहा कार्य
गोंडा।
जिला प्रशासन के प्रयास के बाद लगभग सात वर्ष बाद शुरू हुए क्षेत्र पंचायत के कार्य के शुरुआत में ही शुरू हुआ भ्रष्टाचार । क्षेत्र पंचायत रुपईडीह के देवरिया कला ग्राम पंचायत में टेंडरिंग कार्य योजना से जमकर की जा रही धांधली ग्रामीण ने उठाया उच्च स्तरीय जांच की मांग आखिर क्यों कराई जा रही कार्य योजना के विपरीत कार्य ?
क्षेत्र के कई जगहों पर क्षेत्र पंचायत के द्वारा निमार्ण कार्य कराए जा रहे। निर्माण कार्यों में जमकर धांधली व मानक विहीन सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से करते हुए जांच करवाई की मांग।

मामला विकासखंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत देवरिया कला से जुड़ा हुआ है जहां पर क्षेत्र पंचायत के द्वारा इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में निकालें गए टेंडर के विपरीत अलग-अलग जगह पर निर्माण कार्यों को कराया जा रहा है टेंडर जारी किया गया कि दुर्गा मंदिर से पंचायत भवन तक ,कमलेश कुमार के घर से दददन से घर व राम बहादुर के घर से दीनदयाल के घर तक निकाला गया था टेन्डर लेकिन कुछ कार्य बिना टेंडर निकाले इंटर लाकिंग निर्माण का कार्यो को कराया जा रहा है जिसमें जमकर निमार्ण कार्यों में अनियमिता किया जा रहा है।

जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की । उच्च अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेने पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा चल रहे निर्माण कार्यो का स्थालीए निरीक्षण किया गया। मानक विहीन चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने एक सवाल पूछे तो खंड विकास अधिकारी के द्वारा चुपी साद ली गई। वहीं ग्रामीणो का आरोप है कि जेई ठेकेदार व खंड विकास अधिकारी की मिली भगत होने से मानक विहीन सामग्रियों का प्रयोग करा कर धनों बंदरबांट कर कर लिया जा रहा है।
वही खंड विकास अधिकारी जरा बताया गया कि मौके पर जांच किया गया है कई कमियां सामने आई है जिसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं वही जब टेंडरिंग के विपरीत कार्य को लेकर पूछा गया तो जवाब देने से बचते नजर आए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Feb 2025 20:22:41
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List