खजनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप

 खजनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप

खजनी- खजनी विकास खंड के सिकरीगंज मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है। उनका कहना है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश की जा रही है और इससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है।
ख़जनी कस्बा निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कुछ जगहों पर 14-14 मीटर तक जमीन ली जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ 8-8 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
 
उनका मानना है कि इस तरह की पैमाइश में कोई तर्कसंगतता नहीं है और इसका मकसद किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। वहीं गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि इस मामले में हल्का लेखपाल पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल द्वारा सही पैमाइश नहीं की जा रही है और लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
 
वहीं, पैमाइश टीम के कानूनगो गंगा प्रसाद मिश्र ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पैमाइश नक्शे के अनुसार की जा रही है और जहां 14 मीटर जमीन लेनी है, वहां 14 मीटर और जहां 10 मीटर लेनी है, वहां 10 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
 
मुद्दे की गंभीरता:
यह मामला सड़क निर्माण के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है। इस मामले में प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट