खजनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप
On
खजनी- खजनी विकास खंड के सिकरीगंज मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है। उनका कहना है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश की जा रही है और इससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है।
ख़जनी कस्बा निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कुछ जगहों पर 14-14 मीटर तक जमीन ली जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ 8-8 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
उनका मानना है कि इस तरह की पैमाइश में कोई तर्कसंगतता नहीं है और इसका मकसद किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। वहीं गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि इस मामले में हल्का लेखपाल पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल द्वारा सही पैमाइश नहीं की जा रही है और लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
वहीं, पैमाइश टीम के कानूनगो गंगा प्रसाद मिश्र ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पैमाइश नक्शे के अनुसार की जा रही है और जहां 14 मीटर जमीन लेनी है, वहां 14 मीटर और जहां 10 मीटर लेनी है, वहां 10 मीटर ही जमीन ली जा रही है।
मुद्दे की गंभीरता:
यह मामला सड़क निर्माण के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक विशेष व्यक्ति के दबाव में पैमाइश में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे कई लोगों को नुकसान हो रहा है। इस मामले में प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Feb 2025 20:22:41
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List