नकली लिक्विड यूरिया बनाने की कंम्पनी का भांडाफोड़

नकली लिक्विड यूरिया बनाने की कंम्पनी का भांडाफोड़

बस्ती। बस्ती जिले में कप्तानगंज थानाक्षेत्र में हाईवे किनारे किनारे गढहा गौतम ओवरब्रिज के पास नकली यूरिया फ्यूल की फैक्ट्री पकड़ी गई है। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी डा. बीआर मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पर नकली यूरिया फ्यूल तैयार करने के उपकरण और बोरों में यूरिया फ्यूल बरामद किया। यह यूरिया वाहनों के प्रदूषण रोकने के काम आता है, जो एसी बसें और लग्जरी गाड़ियों में भरा जाता है।
यह कार्रवाई पिछले दो दिनों की जांच पड़ताल के बाद हुई है।
 
शिकायत पर पहले कप्तानगंज पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन उसने कुछ संदिग्ध वस्तुओं को बरामद किया था। बुधवार की रात जिला कृषि अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भीरात होने के कारण समझ में नहीं आया। दूसरे दिन वह फिर पुलिस के साथ पहुंचे और सभी सामानों को बरामद कराया। भारी मात्रा में उपकरण बरामद दिव्या बनाने का सामान मौके पर मिले फ्यूल में यूरिया बनने के लिक्विड बरामद हुए।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel