सीसामऊ क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा

थाना सीसामऊ पुलिस व सर्विलांस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ़्तार 

सीसामऊ क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा

कानपुर। थाना सीसामऊ कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस ने पी रोड पर हुई लाखों की टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जनवरी को वादिनि अमरजीत कौर शाम को कुत्ते को खाना खिलाने के लिए पी रोड पर आईं वहीं दो लड़कों ने उनसे लखनऊ जाने का रास्ता पूछा। और बोले कि हमारे पास 6-7 लाख रुपए हैं कोई रास्ते में छीन लेगा। इस तरह के बातों से अभियुक्तों ने महिला को उलझा लिया। फिर वो बातों में उलझाकर महिला को चिकन अड्डा रेस्टोरेंट के पास ले गए।
 
 सीसामऊ क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा अभियुक्तों ने वहां महिला को नोटों की गड्डी दिखाई जिसमें केवल ऊपर पांच सौ का नोट था बाकी कागज लगे थे वह गड्डी देकर महिला से लाखों रुपए के जेवर उतरवा ले गए थे। पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सीसीटीवी की मदद ली और एक अभियुक्त तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गोपाल सोलंकी को इनक्लेव चंचल पार्क नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक नथ सोने की जिसमें मोती लगे थे तथा सोना बेचकर पाये रुपयों में से 5270 रुपए बरामद किए।
 
पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त का एक शातिर किस्म का जालसाज है जिसका एक अन्तराज्यीय गिरोह है । पूछताछ में यह भी बताया कि कटनी मध्य प्रदेश से पूर्व में इस प्रकार के जाल सजी के मामले में कई बार जेल जा चुका है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel