स्कूल बस का हार्न बजाना ड्राइवर को पड़ा भारी मनबढ़ो ने पीट कर किया घायल

स्कूल बस का हार्न बजाना ड्राइवर को पड़ा भारी मनबढ़ो ने पीट कर किया घायल

बस्ती। बस्ती जिले में स्कूली बच्चों को छोड़कर बस लेकर लौट रहे चालक को सड़क पर खड़े नशेड़ियों को हटाने के लिए हार्न बजाना काफी भारी पड़ गया। नशेड़ियों को हार्न बजाना इतना नागवार लगा कि उन्होंने चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और गुरुवार शाम मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि 15 जनवरी को उनके विद्यालय की बस को लेकर चालक अजहर खान निवासी आनंदनगर पतेलवा थाना कोतवाली निकला। वह बच्चों को छोड़कर लौट रहा था।
 
लगभग चार बजे वह पचपेड़िया मार्ग पर पहुंचा। जहां पर सड़क के बीच दो बाइक सवार खड़े थे। बस ड्राइवर ने रास्ता खाली करने के लिए हार्न बजाया। यह बाइक सवारों को नागवार लगा। वे सड़क से हटने के बजाए चालक को रोक कर पिटाई कर दिए। इससे सहमा बस चालक अजहर वहां से बस को आगे बढ़ा दिया।बताते हैं कि बाइक सवार इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़े। पटेल चौक के पास एक ढाबे के पास दो अन्य साथियों के साथ उसे रोक लिया। ढाबे के बेलचा व अन्य लोहे के उपकरणों को लेकर अजहर की जमकर पिटाई कर दी। जिससे अजहर का सिर फट गया।
 
उसके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीचबचाव करने आए दूसरे चालक अनिल को भी मारापीटा। चारों बाइक सवार भाग गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें एक के बाइक का नंबर पुलिस के पास है। मामले की विवेचना एसआई संजय कुमार कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार शाम मौका मुआयना किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel