सैनी पुलिस ने किया पैदल-गश्त भांग और शराब की दुकानों से की पूछताछ
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
सिराथू नितिन कश्यप
सिराथू संवाददाता। महाकुम्भ मे शांति, सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बुधवार की शाम सैनी थाना क्षेत्र करनपुर चौराहे में भंगा और शराब की दुकानों में पुछता किया गया। सिराथू सर्किल अफसर सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा व सिराथू चौकी इंचार्ज मनोज तोमर सिहं पुलिस बल के साथ करनपुर चौराहे।
सैनी थाना क्षेत्रांतर्गत करनपुर चौराहे कस्बा सहित मुख्य मार्गं चौराहा, बाजार व संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया गया। गश्त के दौरान भांग और शरब ने आमजन व व्यापारियों से वार्ता करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, ऐसी किसी भी जानकारी पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसी प्रकार सिराथू सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा व सिराथू चौकी इंचार्ज मनोज तोमर मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List