बगहा : वाल्मीकिनगर के बगहा मे एनडीए का आगाज, लालू के परिवार को अभी जुठन भी नहीं मिलेगा
गठबंधन के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने 2025 के जीत का किया आह्वान
रिपोर्ट जी कुमार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने कहा की बगहा से आज इसकी शुरुआत हुआ है इससे अच्छी बात क्या हो सकता है पूरा बिहार देख रहा बिहाए का विकास हो रहा है 2005 के पहले का बिहार क्या था खुलेआम चोरी होती थी डकैती होती थी अपहरण होता था और उसका फैसला लालू जी के घर पर होता था। बिहार की जनता ने लालटेन फोड़ दिया है उन्होंने कहा आज लालू जी का पूरा परिवार देख रहा होगा की एनडीए का पांचो दल किस चट्टानी एकता के साथ किस तरह कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर रहा है और आने वाले 2025 चुनाव मे नीतीश जी के नेतृत्व मे बिहार मे एनडीए 243 सीट पर जीत हासिल करेगा। आज से सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता अपने आप को एनडीए का कार्यकर्ता कहेगा। इसके पहले कोई जदयू कोई बीजेपी कोई रालोसपा कोई लोजपा कोई हम का कर्यकर्ता था अब सभी एनडीए के कार्यकर्त्ता है।
बगहा मे हुए इस सफल प्रयोग से एनडीए के कार्यकर्ताओ मे एक नया जोश देखने को मिल रहा है यह महाजुटाने एकबार फिर एनडीए की बढ़ाते के और इशारा कर रहा है।
बाइट ---- उमेश कुशवाहा जदयू प्रदेश अध्यक्ष
बाइट ---- डॉ दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Comment List