बगहा : वाल्मीकिनगर के बगहा मे एनडीए का आगाज, लालू के परिवार को अभी जुठन भी नहीं मिलेगा 

गठबंधन के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने 2025 के जीत का किया आह्वान 

बगहा : वाल्मीकिनगर के बगहा मे एनडीए का आगाज, लालू के परिवार को अभी जुठन भी नहीं मिलेगा 

रिपोर्ट जी कुमार 

बगहा( प.च)। बगहा के बबुई टोला फिल्ड मे जदयू, बीजेपी, लोजपा, रालोसपा और हम के कार्यकर्ताओ का महाजुटान हुआ। इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कर्यकर्ताओ ने भाग लिया। कड़ाके की ठंढ मे भारी भीड़ देखकर प्रवक्ताओ की मीटिंग मे कहा बात सत्य होता नजर आया बिहर मे खेला नहीं मेला होगा। जदयू प्रवक्ता उमेश कुशवाहा ने सभी दलों के कर्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा की लालू के परिवार मे रोज लार टपक रहा है भाई बहन को सत्ता का सपना आता है तो अब उनको जुठन भी नहीं मिलने वाला है। बिहार की जनता लालटेन और जंगलराज को दुबारा वापस नहीं लाने वाली है हमलोगो ने घर घर मे बिजली पहुंचा दिया है चारो और सुशासन का राज है बिहार मे नीतीश का और केंद्र मे मोदी का कोई विकल्प नहीं है दोनों के सहयोग से बिहार मे तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा चुनाव की अधिसूचना का इंतजार ना करें आपका लक्ष्य है 2025 मे 225 फिर से नितीश। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से लग जाइये।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने कहा की बगहा से आज इसकी शुरुआत हुआ है इससे अच्छी बात क्या हो सकता है पूरा बिहार देख रहा बिहाए का विकास हो रहा है 2005 के पहले का बिहार क्या था खुलेआम चोरी होती थी डकैती होती थी अपहरण होता था और उसका फैसला लालू जी के घर पर होता था। बिहार की जनता ने लालटेन फोड़ दिया है उन्होंने कहा आज लालू जी का पूरा परिवार देख रहा होगा की एनडीए का पांचो दल किस चट्टानी एकता के साथ किस तरह कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर रहा है और आने वाले 2025 चुनाव मे नीतीश जी के नेतृत्व मे बिहार मे एनडीए 243 सीट पर जीत हासिल करेगा। आज से सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता अपने आप को एनडीए का कार्यकर्ता कहेगा। इसके पहले कोई जदयू कोई बीजेपी कोई रालोसपा कोई लोजपा कोई हम का कर्यकर्ता था अब सभी एनडीए के कार्यकर्त्ता है।

बगहा मे हुए इस सफल प्रयोग से एनडीए के कार्यकर्ताओ मे एक नया जोश देखने को मिल रहा है यह महाजुटाने एकबार फिर एनडीए की बढ़ाते के और इशारा कर रहा है। 

बाइट ---- उमेश कुशवाहा जदयू प्रदेश अध्यक्ष 

बाइट ---- डॉ दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट