प्रयागराज में चोरों का हौसला बुलंद पुलिस की हि बूलट हुई चोरी।

प्रयागराज में चोरों का हौसला बुलंद पुलिस की हि बूलट हुई चोरी।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
 
 
घटना गंगोत्री नगर नैनी प्रयागराज की है कांस्टेबल अमन सिंह जो घूरपुर थाने में तैनात हैं वह किराए का कमरा लेकर गंगोत्री नगर में रह रहे थे जब वह ड्यूटी करके वापस अपने घर में लौटे तो उन्होंने देखा उनकि बुलेट गायब थी 
 
उनकी बुलेट आज 14 तारीख मकर संक्रांति के दिन घर के बाहर से चोरी हुई सि सि फुटेज मे दिखाई दीया कि एक चोर डुप्लीकेट चाबी लगाकर कर बुलेट  उठा ले गया एक  तरफ जहां प्रयागराज में चप्पा चप्पा पर कुंभ नगरी में पुलिस तैनात है वहीं प्रशासन के नाक के नीचे से कांस्टेबल अमन सिंह की नई बुलेट चोरी होने की घटना सामने आई है l
 
ऐफ आइ आर पंजीकृत के लिए नैनी थाने में आवेदन दे दिया गया है व उनका कहना है कि सीसी कैमरा फुटेज निशान देही के तहत चोर को पकड़ के बुलेट बरामद कर समस्या का समाधान किया जाए. गंगोत्री नगर कॉलोनी में गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज चन्द्रिका यदव जो बहुत समय से गंगोत्री नगर मे तैनात है ओर अपना कार्य कुशलता से नही करते व कभी ग्रस्त भि नहीं लगाते हैं l
 
वे चौकी के अंदर ही सोते रहते हैं इसीलिए चोरों का हौसला बुलंद है कई जगह गंगोत्री नगर में चोरियां हो रही हैं अथवा समस्त गंगोत्री नगर वासियों का डी सि  पी साहब से निवेदन है कि गंगोत्री नगर में एक गाड़ी पुलिस की बराबर ग्रस्त करती रहे ताकि चोरी जैसे घटनाओं पर रोक लगा सके. निवेदन करता समस्त गंगोत्री नगर वासी
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel