घने कोहरे में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

घने कोहरे में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

सिराथू कौशाम्बी

सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप

सोमवार को घने कोहरे में सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा NH2 पर सब्जी से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।फिर तुरंत बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी।

पिकअप चालक ने कोहरे में अनियंत्रित खो दिया जिससे पिकअप पलट गई इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक को पलटी हुई पिकअप नजर नहीं आने से बस उससे टकरा गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर क्रेन की मदद से पिकअप को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के वक्त कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी तक देखना मुश्किल था। कौशाम्बी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है। प्रशासन ने वाहन चालक से धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel