14 जनवरी को दिव्य खिचड़ी भोज एवं सुंदर काण्ड का होगा आयोजन

14 जनवरी को दिव्य खिचड़ी भोज एवं सुंदर काण्ड का होगा आयोजन

 

जौनपुर।

जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उतरेजपुर शम्भूगंज में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ स्वयंभू सारनाथ महादेव मंदिर में 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर दिव्य खिचड़ी भोज एवं सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया है।

मंदिर पुजारीन संरक्षिका माला शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी संख्या में श्रद्धालु दिव्य खिचड़ी भोज एवं सुंदर काण्ड में उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु सीसीटीवी कैमरे के नज़र में कैद रहेंगे।

कार्यक्रम आयोजक शिवाजी महाराज, आचार्य पं. पंकज शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग दिव्य खिचड़ी भोज एवं सुंदर काण्ड में मौजूद रहेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel