जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में इनायत नगर तीसरी बार भी प्रदेश में प्रथम स्थान
महिला कांस्टेबल ज्योति व स्वाती को डायरी पेन देकर हौसला अफजाई कर सम्मानित किया
जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने में प्रदेश में इनायत नगर थाना ने तीसरी बार भी प्रथम स्थान हासिल किया है
जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में इनायत नगर तीसरी बार भी प्रदेश में प्रथम स्थान।
महिला कांस्टेबल ज्योति व स्वाती को डायरी पेन देकर हौसला अफजाई कर सम्मानित किया।
मिल्कीपुर, अयोध्या।
जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने में प्रदेश में इनायत नगर थाना ने तीसरी बार भी प्रथम स्थान हासिल किया है। शिकायतों की समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व उत्कृष्ट कार्य के लिए दो महिला कांस्टेबल को इनायत नगर थाने में सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया।
बता दें कि जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण में इनायत नगर थाना प्रदेश में लगातार तीसरी बार भी प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय के दिशा निर्देश में कम्प्यूटर पर जनसुनवाई पोर्टल की शिकायत का निस्तारण करने वाली महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी तथा स्वाति चौबे को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा डायरी व पेन देकर इनायत नगर थाने में सम्मानित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि थाने में ज्योति कुमारी तथा सीओ कार्यालय में स्वाती चौबे ने मेहनत व लगन से जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज 311 शिकायतों को निस्तारित करा कर दोनों ने पूरे प्रदेश में इनायत नगर थाने को तीसरी बार भी प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिनमें कुछ ऐसी शिकायतें भी मौजूद थीं जो कभी न निस्तारित होने वाली थी। लेकिन दोनों महिला कांस्टेबल ने शिकायत कर्ताओं से बात करके गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करा कर संतुष्ट किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें

Comment List