कुशीनगर : 15 जनवरी तक रबी फसलों का बीमा करा सकेंगे किसान
कुशीनगर। उप कृषि निर्देशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर आगामी 15 जनवरी 2025 तक दी है। ऐसे में जनपद के किसान अब आगामी 15 जनवरी तक अपनी अधिसूचित रबी फसलों का बीमा करा सकेंगे। गैर ऋणी किसान अपना आधार कार्ड स्व प्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आई.एफ.एस.सी कोड सहित) के साथ निकट के कॉमन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। ऋणी किसान जो अभी तक फसल बीमा नहीं करा सके है ऐसे किसान भी अपनी बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक से मिलकर फसल बीमा करा सकते है। तथा वर्तमान रबी सीजन में अब तक 59212 कृषको द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है। जनपद के किसान रबी फसलों में गेहूं, सरसों का बीमा करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फसल की बुवाई ना कर पाना असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाने हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम/चक्रवाती वर्षा के नुकसान की जोखिम को आच्छादित किया गया है। किसानों की सुविधा हेतु प्तासन द्वारा टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया गया है। बीमित किसान आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर सूचित कर सकते हैं। जनपद के उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने जनपद के साथ समस्त किसानों से योजनान्तर्गत अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए फसल बीमा का लाभ उठाने की अपील की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List