कुशीनगर : 15 जनवरी तक रबी फसलों का बीमा करा सकेंगे किसान
कुशीनगर। उप कृषि निर्देशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर आगामी 15 जनवरी 2025 तक दी है। ऐसे में जनपद के किसान अब आगामी 15 जनवरी तक अपनी अधिसूचित रबी फसलों का बीमा करा सकेंगे। गैर ऋणी किसान अपना आधार कार्ड स्व प्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आई.एफ.एस.सी कोड सहित) के साथ निकट के कॉमन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। ऋणी किसान जो अभी तक फसल बीमा नहीं करा सके है ऐसे किसान भी अपनी बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक से मिलकर फसल बीमा करा सकते है। तथा वर्तमान रबी सीजन में अब तक 59212 कृषको द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है। जनपद के किसान रबी फसलों में गेहूं, सरसों का बीमा करा सकते हैं।

Comment List