अयोध्या पुलिस ने यातायात नियमों का गुलाम का फूल देकर कराया पालन
On
अयोध्या। यातायात नियमों का पालन न करने वालों को चालान काटने के बजाय अयोध्या पुलिस गुलाब का फूल देकर जागरूक करने की पुलिस की अनोखी पहल ने समाने आई है। अयोध्या यातायात पुलिस टीम ने शहर में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
शहर और आस-पास के गांवों में अक्सर लोग बिना हेलमेट बाइक चलाते और बिना सीट बेल्ट के कार चलाते नजर आते हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राज करन नय्यर एवं एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया। पुलिस टीम ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट उनके जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
पुलिस टीम ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा, "यातायात नियमों का पालन न केवल आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि यह दूसरों की खुशियां भी बरकरार रखता है। पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें।
जन जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया एवं आम जनमानस/वाहन चालकों को पम्पलेट वितरण/फूल देकर क यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। जागरुकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन को निर्धारित गतिसीमा में चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
About The Author
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List