पैदल गश्त कर सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया गया

पैदल गश्त कर सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया गया

उतरौला (बलरामपुर)  

शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह ने कस्बे के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया। इस दौरान पटरियों पर दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।  

क्षेत्राधिकारी ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग भी की गई, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।  

अभियान का उद्देश्य कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुधारना और अतिक्रमण से उत्पन्न समस्याओं को दूर करना था। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की पहल से कस्बे में बेहतर यातायात व्यवस्था बनेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel