गोंडा किसानों की एकजुटता के आगे झुका बजाज चीनी मिल दिया 10 करोड़ रुपए का भुगतान 

गोंडा किसानों की एकजुटता के आगे झुका बजाज चीनी मिल दिया 10 करोड़ रुपए का भुगतान 

विशेष संवाददाता प्रदीप यादव 
 
गोंडा शुक्रवार को दोपहर एक बजे अपर पुलिस अधीक्षक की ऑफिस में एडीशन एसपी की अध्यक्षता में कुन्दरखी बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड पीएन सिंह व एन के शुक्ला व अवधकेसरी सेना के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घन्टा बैठक चली किसानों के हितों में बहुत सी  महत्वपूर्ण परेशानियों पर चर्चा किया गया। बजाज  चीनी मिल किसानों की एकजुटता से डरकर 10 करोड़ रुपया दिया जिसमें साढ़े 5 करोड़ रुपया 13 दिसम्बर को शाम 5 बजे किसानों के खाते में भेज देंगे व साढ़े 4 करोड़ रुपया बुधवार को देंगे।
 
बाकी का शेष 60 करोड़ रुपये का भुगतान दिसंबर महीने लास्ट तक फाइनल कर देंगे इसीलिए तमाम बातों व किसानों के छोलवा मजदूरी की समस्या को ध्यान में रखकर कल 14 दिसम्बर को होने वाले आंदोलन को स्थगित किया जाता है  सभी जनपद वासियों किसानों के साथ व सहयोग के लिए अवधकेसरी सेना आप सभी का सदैव आभारी रहेगी हम सब मिलकर लगातार किसान हित की आवाज बुलंद करते रहेंगे लेकिन एक बात सभी किसान साथियों को कह रहा हूं।
 
जब अपने विधायक सांसद के पास जाओ तो अपनी बात गम्भीरता पूर्वक जारूर रखें कि किसान हित की आवाज पार्लियामेंट और सांसद सत्र में क्यों नहीं उठाई जाती मीडिया वार्तालाभ में अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि आज के युग में हमारे किसान साथियों को डराया जाता है तथा उनकी आवाज़ को दबाया जाता है लेकिन अवध केसरी सेना कदाप ऐसा नहीं होने देगी हर क़दम किसानो की आवाज उठाता रहूंगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel