किसान नेताओ ने गन्ना आयुक्त लखनऊ को सौपा ज्ञापन।
बजाज ग्रुप से पीड़ित गन्ना किसानों को न्याय दिलाए जाने के संबंध में सैपा ज्ञापन।
On
गोला गोकर्णनाथ खीरी। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि गन्ना किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है जिनकी निम्नलिखित समस्याओं का समाधान कराया जाना अति आवश्यक है। यह कि पूर्व वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान व वर्तमान सत्र का गन्ना भुगतान तत्काल कराया जाए, माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार अविलंब भुगतान पर चीनी मिलों पर बकाया ब्याज का भी भुगतान कराया जाए किसानों को यहां तक नहीं पता कि हमारा कितना ब्याज चीनी मिल पर बकाया है, ब्याज की गणना कराकर हर सटृटा धारकों सप्लाई टिकट की भांति मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर अवगत कराया जाए कितना ब्याज का पैसा चीनी मिलों पर बकाया है, यह कि सहकारी गन्ना विकास समिति किसानों को खाद उपलब्ध कराती है।
जिसका पैसा चीनी मिल पर बकाया धनराशि में काट लिया जाता है जिससे किसान और परेशान हो रहे हैं जो चीनी मिल समय से भुगतान कर रहे हैं उन पर यह नियम लागू नहीं हो पाता उनका पैसा अगले सत्र में काटा जाता है जिससे किसान काफी पीड़ित है जो चीनी मिल समय से भुगतान नहीं कर रही हैं उनके कर्ज का पैसा अगले सत्र में काटा जाए। चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने में किसानों को 7000 से ₹8000 नगद मजदूरी और डीजल में खर्च करना पड़ता है जिससे किसान चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने में भी और कर्जदार हो रहे हैं दूसरी तरफ गन्ना पत्ती जलने पर रोक लगाई गई है।
जबकि गन्ने की पत्ती अत्यंत ज्वलनशील होती है जो धुआं और प्रदूषण नहीं करती गन्ना पत्ती जलाने से रोक हटाई जाए। वर्तमान समय में गन्ने की लागत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है गन्ना छिलाई के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे जो काफी महंगे दामों में कार्य कर रहे हैं इसलिए गन्ने की खेती से किसान दूरी बनाते जा रहे हैं इसलिए आवश्यक है महंगाई को देखते हुए गन्ना मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल अतिशीघ्र घोषित किया जाए। उपरोक्त समस्याओं का तत्काल समाधान करने की कृपा करें। आपका अति धन्यवाद होगा।
अपर गन्ना युक्त डॉ वी0 बी0 सिंह को किसानों की समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन दिया गया। मौके पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू, यशपाल सिंह भदौरिया, मनदीप सिंह, राजकिशोर आदि किसान नेता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List