भागीदारी न्याय सम्मेलन का किया गया आयोजन
यह देश संविधान के मूल्य से ही चलेगा-वीरेंद्र यादव
On
डलमऊ रायबरेली-भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कॉंग्रेस पार्टी व राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दीनशाह गौरा ब्लॉक के रामलीला मैदान में प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र पासी द्वारा आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संविधान योध्दा सुशील पासी राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पार्टी व बिहार प्रदेश प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेन्द्र यादव सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जिला पंचायत सदस्य डलमऊ,राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के जिला अध्यक्ष यशपाल एडवोकेट,अर्जुन पासी,सचिव प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी व डॉ प्रशांत की गरिमा में उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि हम राहुल गांधी के मिशन को गांव गांव तक गरीब वंचितों तथा हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्य धारा में मिलाना और उन्हें न्याय दिलाना।जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक मैं राहुल गांधी के इस अभियान को अनवरत रूप से पूरे प्रदेश और देश में गांव-गांव,गली गली तक पहुंचाता रहूंगा।संविधानिक कुर्सी पर बैठे लोग संविधान का पालन नहीं कर रहें हैं।बीजेपी संविधान विरोधी है।उन्होंने कहा उठो बना लो रास्ते संविधान के वास्ते तथा वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह देश संविधान के मूल्य से ही चलेगा तथा यशपाल एडवोकेट ने कहा राष्ट्रीय भागीदारी मिशन इस संगठन के तहत आदिवासी दलित,अल्पसंख्यक,पिछड़ा सभी को साथ में लेकर सभी की भागीदारी की बात करता हैl
और सभी को न्याय दिलाना,सभी की सुरक्षा करना,सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की लड़ाई लड़ रहा है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। भागीदारी कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के मीडिया प्रभारी शीतांशु मौर्य ने किया।सहयोगी साथी संजय पासी,सज्जन सैनी,भगवान दीन गौतम,गिरधारी,राजू साहू,अभय प्रताप सिंह,भोला पासी,गोलू रावत,राम सजीवन यादव,पूर्व प्रधान देशराज यादव,सौरभ,देव सागर पटेल, शिव रचित मौर्य आदि उपस्थित रहे l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List