नाव के सहारे उतर रहे दर्जनों गांव के ग्रामीण नहीं बन सका  पैंटून पुल 

नाव के सहारे उतर रहे दर्जनों गांव के ग्रामीण नहीं बन सका  पैंटून पुल 

कलान-शाहजहांपुर /ग्राम पंचायत कुण्डरिया के मजरा बोझी घाट  को कटरी क्षेत्र के कारण वहां कोई भी सुविधा जल्दी हासिल नहीं हो पाती हैं। यहां पुल का निर्माण अभी तक न होने से क्षेत्र वासियों को बोझी घाट पर नाव के सहारे आवागमन की व्यवस्थाएं चल रही हैं।प्रत्येक वर्ष आवागमन को सुचारू रूप से करने के लिए कुण्डरिया घाट बोझी घाट पर पैटून पुल का निर्माण कराया जाता है।लेकिन बरसात समाप्त होने के बाद अभी तक पैंटून पुल का निर्माण न होने से आवागमन में काफी दिक्कतों हो रही हैं।
 
विभाग भी इस तरफ कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।क्षेत्रवासी बरसात होने के बाद बोझी घाट पैंटून पुल बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं।लेकिन अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।पुष्पेन्द्र गुप्ता मोनू गुप्ता,राजीव गुप्ता,विनोद गुप्ता,आशीष कुमार,अवधेश कुमार,अजीत कुमार,अरविंद कुमार ने पैटून पुल बनवाने जाने की मांग लोक निर्माण विभाग से की है।
 
(क्या बोले ग्रामीण)
कुण्डरिया के पूर्व प्रधान पति पुष्पेंद्र गुप्ता का कहना है कि पुल का निर्माण न होने से काफी दिक्कतें होती पीडब्लूडी विभाग को ध्यान देना चाहिए मास्टर अरविंद कुमार का कहना है कि पैंटून पुल के निर्माण न होने से नाव के सहारे होता है विभाग को बोझी घाट पुल का अति शीघ्र निर्माण करवाना चाहिए समाजसेवी विनोद गुप्ता का कहना है की पैटून पुल न होने से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अजीत कुमार का कहना है कि पैंटून पुल का निर्माण हो जाने से आवागमन में आसानी हो जाएगी  आशीष कुमार का कहना है कि ग्रामीणों को पैंटून पुल का निर्माण होने के कारण किसान अपनी फसल को रखवाली करेंगे अवधेश कुमार का कहना है कि बोझी घाट पर पैटून पुल निर्माण होने से दर्जनों गांव का आवागमन इधर से उधर चालू हो जाएगा और दूरियां नजदीक पड़ जाएंगे

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel