बलरामपुर में महिला सुरक्षा को लेकर नौ प्रकार के अभियान संचालित

स्कूलों में चला अभियान छात्राओं को किया गया जागरूक

90 दिन होंगे संचालित विभिन्न अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

 

बलरामपुर जनपद में महिलाओं बेटियों की सुरक्षा को लेकर नौ प्रकार के जागरूकता अभियान जनपद में संचालित हो रहे हैं।जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित विद्यालय में बुधवार को महिला पुलिस टीमों द्वारा छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। इसके साथ ही पुलिस सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। जनपद में इस समय संचालित नौ प्रकार के जागरूकता अभियान 90 दिन तक चलेंगे जिसको लेकर बलरामपुर पुलिस कार्य कर रही है।             

बलरामपुर जनपद में बुधवार को महिलाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में बालिकाओं छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा हेतु नारी सुरक्षा दल द्वारा समस्त थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहो गॉवों भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर चौपाल लगाकर बालिकाओं महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है साथ ही आत्मनिर्भरता बनाने के लिए कानून एवं नियमों के बारे में जागरूक किया गया है। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 व साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि पर जागरूक किया गया है।

 

 

90 दिन तक चलेगा 9 अभियान

 

महिलाओं से संबंधित साइबर अपराध के लिये ऑपरेशन गरुण चलाया जा रहा है ।

 

एसिड की अवैध बिक्री के विरूद्ध ऑपरेशन शील्ड अभियान चलाया जा रहा है।

 

अश्लील सीडी/डीवीडी/पुस्तकें साहित्य सामग्री आदि की चेकिंग, बरामदगी एवं जब्तीकरण के लिये ऑपरेशन डेस्ट्राय चलाया जा रहा है ।

 

बालश्रम, भिक्षावृत्ति एंव बाल विवाह के विरूद्ध प्रदेश स्तरीय अभियान ऑपरेशन बचपन चलाया जा रहा है ।

 

गुमशुदा बच्चों/बालिकाओं के लिये अभियान ऑपरेशन खोज चलाया जा रहा है ।

 

महिला स्कूल/कालेज के आसपास तथा वल्नरेबल स्पॉट्स पर अवांछनीय तत्वों व मनचलों के विरुद्ध ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है ।

 

शराबी नशेड़ी एंव अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तिय़ों के विरूद्ध ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है ।

 

मानव तस्करी पर रोक को लेकर ऑपरेशन रक्षा चलाया जा रहा है ।

 

महिला सम्बन्धी अपराधों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel