स्कार्पियो ने बाईक सवार को रौंदा दो की मौत
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
सिराथू रेलवे ओवरब्रिज से ट्रैक पर गिरा युवक शिनाख्त में जुटी पुलिस
सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप
सिराथू कौशाम्बी।
सैनी थाना क्षेत्र में सिराथू रेलवे ओवर ब्रिज पर स्कॉर्पियो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे हादसे में दो युवक की मौत हो गई युवक बाईक पर सवाल होगा धाता की तरफ जा रहे थे
इसी दौरान सामने से आई BJP का झंडा लगी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की बाईक पर बैठा पीछे युवक उछल कर ब्रिज के ग्रिल को पार कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा जहाँ उसकी मौत हो गई जबकि बाईक चला रहे युवक की बिके में फंस कर मौत हो गई।
सिराथू कस्बे को सैनी के नेशनल हाईवे टू से जोड़ने के लिए दिल्ली हावड़ा रेल्वे ट्रैक पर ROB का निर्माण कराया गया है सोमवार की देर शाम करीब 10 बजे एक बाईक पर दो युवक सैनी से धाता फतेहपुर की तरफ जा रहे थे उनकी बाईक ब्रिज के उपर पहुंची थी की सामने से आई एक तेज रफ़्तर स्कॉर्पियो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी
बाईक सवार अपने ही ओर से जा रहे थे
लोगों के मुताबिक बाईक सवार अपने ही साइड से जा रहे थे लेकिन स्कॉर्पियो में बैठे लोग नशे में थे। तेज रफ़्तर से लाहराते हुई बाईक में आकर सामने से भीड़ गई टक्कर मारते ही एक युवक बाईक के सामने फंसकर मौत का शिकार बना गया जबकि दूसरा युवक करीब 9 फीट ऊंचाई ब्रिज का यू कटर कर नीचे रेल्वे ट्रैक पर गिरा जहाँ उसकी मौत हो गई ।
स्कॉर्पियो में बैठे लोग मौके से फरार
हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना सैनी पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाकर जाँच पड़ताल शुरू कर शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान के तलाश ली गई। लेकिन युवकों की पहचान नहीं हो सकी। वही दूसरी तरफ हादसे के बाद स्कॉर्पियो में बैठे कुछ लोग मौके से फरार हो गए
आरोपियों की तलाश जारी
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया की हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर कारवाई कर रही है जल्द युवकों की पहचान कर उनके घर वालों को घटना की जानकारी दी जायेगी स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कारवाई की जायेगी
Comment List