गोरखपुर : स्कूल में पंचायत भवन: शिक्षा का संकट,छात्राओं की सुरक्षा दांव  पर: स्कूल में अराजकता

ख़जनी उच्चमाध्यमिक विद्यालय परिसर में अश्लील  दशा में दिखे युवाक, बच्चियो पर पड़ रहा बुरा प्रभाव:

 गोरखपुर : स्कूल में पंचायत भवन: शिक्षा का संकट,छात्राओं की सुरक्षा दांव  पर: स्कूल में अराजकता

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-/रिपोर्ट/अरुण मिश्रा

गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में स्थित एक उच्चमाध्यमिक विद्यालय डोडो में बेहद गंभीर स्थिति है। स्कूल का प्रांगण पूरी तरह से पंचायत भवन में तब्दील हो गया है। स्कूल के समय में यहां होने वाली पंचायतें बच्चियों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। मनचले युवक दिन भर यहां मंडराते रहते हैं और कई बार बच्चियों के सामने को शर्म से सिर झुकाना पड़ रहा है। स्कूल में शिक्षिकाओं का बैठना भी मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई बार छात्राओं के क्लास टाइम में पुरुषों ने चड्डी में नहाने तक की घटनाएं सामने आई हैं।
सवाल उठता है कि आखिर बच्चे ऐसे माहौल में कैसे शिक्षा ग्रहण करें? जब पंचायत भवन के मनचलों की सुरक्षा का सवाल कैसे उठ सकता है?
  उक्त मामले  में अभिभावक नाखुश है ,  वहीं डोडो  गांव निवासी रामदरश राव , स्रवन मणि , बोष मणि आदि दर्जनों लोगों ने  ग्राम प्रधान के रोष जताया  है ,आरोप है ग्राम प्रधान दीना निषाद अपने हित मे लेबरों  को पंचायत भवन में  शरण दे रखा है ,जहाँ  नशेड़ी एकत्रित होकP- ,, 3र अभद्रता करते है, अर्धनग्न होकर फील्ड में घूमते और मसकडी करते है ,अगर अंकुश नही लगा तो ग्रामीण आंदोलन पर बाध्य होंगे । ,तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल को की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने चाहिए। यह खबर उन सभी लोगों तक पहुंचनी चाहिए जो शिक्षा और बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं।  सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिलाएं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel