आधा अधुरा बनाकर सड़कों को छोड़ दिए जाने से राहगीर परेशान
On
सीखड़, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन विकासखंड सीखड़ अंतर्गत ग्रामीण सड़कें बंद से बद्तर हो चुकी है। मंगरहां सीखड़ मार्गं हो या पाहो डोमनपुर धनैता विदापुर होते हुए मितई तक जाने वाली सड़क हो। सभी सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों के नजरों में यह सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त हो चुकी है। मंगरहां सीखड़ मार्गं पर करीब दो महीने पहले गढ्ढों को भरने के लिए ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा था लेकिन आधा दूर करीब डेढ़ किलोमीटर तक तो सड़क को किसी तरह बनवा दिया गया लेकिन बाकी डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पर बने गढ्ढों में बड़ी गिट्टी ऐसे ही डालकर छोड़ दिया गया।
जिससे सड़क से गुजरने वाले वाहन आए दिन पंचर हो रहे हैं वहीं बाईक सवार तो गिट्टी पर फिसलकर गिर जा रहे हैं जिससे राहगीरों को चोटें आ रही है लेकिन ठेकेदार द्वारा काम पूर्ण दिखा दिया गया और विभागीय अधिकारियों की नजर में यह सड़क गढ्ढा मुक्त हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी फोन करने पर फोन नहीं उठाते जिससे सड़क के बारे में किसी को कोई जानकारी भी नहीं मिल पाती है। यही हाल सीखड़ रामगढ़ प्रेमापुर फुलहां होते हुए हांसीपुर मार्ग कि भी है। पसियाहीं धन्नूपुर मार्ग पर भी आना जाना मुश्किल है। स्कूली बच्चों का हाल तो सबसे बुरा है।
मंगरहां साईकिल से पढ़ने आने जाने वाले छात्र छात्राएं आए दिन अपनी साइकिल लेकर इन गड्ढों और गिट्टी की वजह से सड़क पर गिर जाते हैं और अधिकारियों और ठेकेदारों को कोसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सड़कों को बनवाए जाने के साथ हीं ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List