महिला की दर्दनाक मौत: ट्रक की चपेट में आई बाइक सवार

महिला की दर्दनाक मौत: ट्रक की चपेट में आई बाइक सवार

भरतकूप, चित्रकूट। थाना भरतकूप मंदिर के पास  हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। यह घटना तब हुई जब ट्रक (नं. UP96T2535) ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए, और बाइक पर बैठी महिला ट्रक की चपेट में आ गई।भरतकूप मंदिर, जो श्रद्धालुओं से भरा रहता है, लेकिन मंदिर के आस पास ट्रकों की तेज रफ्तार आम बात है। मंदिर के पास सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर या यातायात नियंत्रण के इंतजाम नहीं हैं। इसी कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।घटना में मृत महिला की पहचान केतकी (19 वर्ष), पत्नी भंवर सिंह, निवासी पचनेही, थाना कोतवाली देहात, जिला बांदा के रूप में हुई।
 
वह अपने पति के साथ कोरारी गोंडा, थाना भरतकूप में शादी समारोह में शामिल होने आई थी।हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को भागा शिवरामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष भरतकूप ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर तैनात है।
 
घटना के बाद स्थानीय ग्राम प्रधान पति सहित अन्य लोगों ने भरतकूप मंदिर के आसपास सुरक्षा उपायों की कमी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते स्पीड ब्रेकर और यातायात नियम लागू किए जाते, तो ऐसे हादसे टाले जा सकते थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel