पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा चलाया गया अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, किया गया चालान
वसीम अहमद की रिपोर्ट
पचपेड़वा (बलरामपुर)
पचपेड़वा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मेन चौराहे पर पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पचपेड़वा चौराहे पर सड़क के दोनों तरफ लोग अपनी दुकानों के सामने सार्वजनिक मार्ग, सड़क पटरी पर अवैध तरीके से ठेले, गाड़ी,रिक्शा तथा अपनी दुकान को बढ़ाकर सड़क की पटरी तक लगाते हैं। जिससे नगर के मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित होता है तथा साथ ही सार्वजनिक मार्ग सड़क पटरी पर अतिक्रमण भी होता है,जो पूर्णतया अवैध है। इसमें चौराहे से कई गांव के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है। लेकिन सड़क पर अवैध कब्जों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक जाम लग जाता है पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा लगातार कई दिनों से फूटपाती दुकानों को हटाया गया ,तथा चालानी की कार्रवाही भी की गई फुटपाती दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल बन गया। अवैध रूप से अतिक्रमणकारी फुटपाती दुकानदारों को थाना पचपेड़वा कस्बा इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह ने समझाकर सख्त चेतावनी भी दी , कहा इसके बाद भी कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव,उप निरीक्षक अमीर अहमद,उप निरीक्षक मोहित यादव तथा पुलिस के अन्य सिपाही मौजूद रहे।
Comment List