बिना काम कराए मनरेगा में मजदूरों का कराया भुगतान ग्रामीण प्रमोद यादव ने डीएम से की शिकायत
मैनाटांड/स्वतंत्र प्रभात।
प्रखंड की इनरवा पंचायत अंतर्गत मनरेगा के तहत दो कार्यों का बिना क्रियान्वयन के मजदूरों का भुगतान खाता में डाल दिया गया है। मामले को लेकर इनरवा पंचायत के बैरिया निवासी प्रमोद कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
डीएम को दिए आवेदन में प्रमोद यादव ने बताया इनरवा - पंचायत के खम्हियां गांव में सामुदायिक भवन से लेकर उमेश मिश्रा के खेत तक मिट्टी भराई, इंट सोलिंग एवं पीसीसी का निर्माण कार्य एवं इनरवा पंचायत के ही बैरिया गांव में योगेंद्र प्रसाद के खेत से बैरिया मंदिर तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग, पीसीसी एवं चबूतरा का निर्माण कार्य का बिना क्रियान्वयन करायें अवैध रूप से मजदूरी के राशि का निकासी कर ली गई है।
लगभग चार - लाख रुपए का मनरेगा कर्मी ने मिलकर गबन कर लिया है। प्रमोद यादव ने जिला पदाधिकारी से संबंध में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Comment List