कप्तान साहब तनिक इन्हु का देखा

जिनके बिना आदेश के क्षेत्र में पत्ता नही हिलता, आज कैसे सिपाही उठा लाया साहब की बिना अनुमति के ......

कप्तान साहब तनिक इन्हु का देखा

 

जिले के थाना आलापुर की खबर

 

ब्यूरो चीफ :प्रमोद वर्मा


अम्बेडकनगर।कल तक जिस थानेदार की इजाजत के बिना उसके क्षेत्र में पत्ता भी नहीं हिलता था। आज उसी थाने का सिपाही बिना उसकी इजाजत के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को घर से उठा लाया। थाना आलापुर अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनेदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल पर 6 दिसंबर 2024 को एक शिकायत दी थी इसके बाद रविवार प्रातः आलापुर थाने में तैनात पवन नामी सिपाही शिकायतकर्ता के घर पर गया उसे अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर थाने ले आया और थाने में बैठा लिया है।

जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो वह कहते हैं कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। यह वही थाना अध्यक्ष है जो अभी कुछ दिन पहले एक डीजे वाले को जूते से बात करने की बात कहते हुए बता रहे थे कि मेरा इलाका है मेरे इजाजत के बिना पत्ता नहीं हिलता और यहां तो उनके थाने का सिपाही जाकर पूरा जवान आदमी उठा लाया और थाने में बैठाया है इतना सब हो गया और थानेदार साहब को पता ही नहीं चला। यह पवन नाम का सिपाही वही है जिसने DJ वाले को अपने मोबाइल से फोन करके दबंग थानेदार साहब से बात कराई थी और बाद में डीजे वाले को खुद बोला था कि शाम को आकर मिल लेना।

साहब ई कुल का होवत है
अंधेर मचल है का

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel